Ticker

6/recent/ticker-posts

आने वाला है भारतीय रेल का नया सॉफ्टवेयर जिससे आप को होगा फायदा ही फायदा

आने वाला है भारतीय रेल का नया सॉफ्टवेयर , जिससे आप को होगा फायदा ही फायदा

MODRAN NEWS
JJ Rajpurohit
April 13, 2017,

photo – deshgujarat

newspedia : अब IRCTC  अपने यात्रियों के लिए एक नया तोहफा लेकर आने वाला है।

रेलवे अब ऐसा सॉफ्टवेयर ला रहा है, जिसकी मदद से यात्रियों का टिकट बुक करना आसान होगा। जिसमे सबसे खास बात यह होगी कि यात्री अपने इच्छा अनुसार अपनी सीट बुक कर सकता है।

इस नए सॉफ्टवेयर का नाम नेक्स्ट जनरेशन है, जिसे सुंदर और आसान बनाने के लिए हर हफ्ते रेल-मंत्रालय अपनी मीटिंग कर रहा है। इसके साथ ही ब्लू प्रिंट भी तैयार किया जा रहा है। ब्लूप्रिंट तैयार होने के बाद इसे रेल मंत्री सुरेश प्रभु के सामने पेश किया जायेगा जिसके बाद उनके द्वारा मंजूरी देने के बाद ही इसे एक्टिवेट किया जाएगा।

इतना ही नहीं इस नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेलवे , एयरलाइंस की तरह यात्री को पहले उसका कोच या टिकट नंबर बताने की बजाए सिर्फ कंफर्म टिकट होने की जानकारी दी जाएगी और बाद में चार्ट तैयार होने पर यात्री को उसका सीट नंबर SMS कर दिया जाएगा।

इस व्यवस्था में रेलवे को समय रहते यह पता चल पाएगा कि उसके कितने कोच भर पा रहे हैं और इसी के आधार पर ट्रेन में लगाए जाने वाले डिब्बों की संख्या घटती बढ़ती रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ