जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में महत्वपूर्ण परिवर्तन किया जा रहा है। यह ट्रेन अब जोधपुर रेलवे स्टेशन की बजाय भगत की कोठी से यानी, भगत की कोठी (जोधपुर)-गांधीधाम-भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच संचालित होगी। मार्ग के स्टेशनों के संचालन समय में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है। जिस वजह से यात्रियों को आवागमन में बहुत परेशानी हो सकती है क्योंकि ये ट्रेन जोधपुर की जगह भगत की कोठी से रात्रि 11 बजे संचालित किया जाएगा जे लुणी समदड़ी मोकलसर जालोर मोदरान भीनमाल रानीवाड़ा धनेरा भीलडी रेलवे स्टेशन पर देर रात को पहुंचेंगी और देर रात्रि में ईन स्टेशनों पर आयेगी जिससे यात्रियों को परेशानी के साथ साथ रेलवे को प्रतिदिन नियमित रूप आने जाने वाले यात्रियों की आय कमी आयेगी वही यात्रियों ने फिर से पुरानी समय सारणी रखने की मांग रखी है
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया- गाड़ी संख्या 22483 भगत की कोठी (जोधपुर)-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 नवंबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से रात 11 बजे रवाना होकर मोकलसर रात को 12:30 बजे अगले दिन सुबह 8:30 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-भगत की कोठी (जोधपुर) सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 नवंबर से गांधीधाम से रात 11:55 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय रात 9:40 बजे रवाना होकर मोकलसर सुबह 4:30 बजे सुबह 7:15 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
0 टिप्पणियाँ