Ticker

6/recent/ticker-posts

रेवत मे जागरवालो की कुलदेवी माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्टा का आयोजन होगा ३०अफ्रैल व चढावो कि बोली 3/ 4दिसम्बर कल से

रेवत मे श्री ज्वाला देवी  मंदिर  की प्राण प्रतिष्टा महोत्सव  चढावें रविवार से।

मोदरान जन समय

जगमालसिंह राजपुरोहित  व परशुराम जोमाणी  के अनुसार

जालोर जिले के राजपुरोहित समाज के जागरवाल गौत्र की कुलदेवी मां ज्वाला देवी मंदिर परिचर मे आज शाम को बैठक आयोजित कर रविवार व सोमवार को मंदिर परिचर मे प्राण  प्रतिष्टा को लेकर चढावो कि बोली लगाई जायेगी जिसमे श्री ज्वाला माताजी मंदिर के ट्रस्ट  अध्यक्ष हनुमान सिंह जागरवाल, कोषाध्यक्ष गिरधारीसिंह राईगोणी, बिशनसिंह बागरा सहीत बडी  संख्या में  जागरवाल समाज के बंधुओं ने भाग लिया। वही आगामी 30अफ्रैल को नव निर्मीत मंदिर की प्राण प्रतिष्टा का आयोजन को लेकर कार्यक्रम की रुपेखा व तैयारी को लेकर रुपरेखा तैयार किया।
आप को ज्ञात रहे है  कि यह मंदिर जालोर जिले के रेवत गांव में अत्ति प्राचीन काल  से है जहा पर अब नव निर्मित  श्री ज्वाला देवी, सती माताजी एवं श्री क्षैत्रपाल खेतलाजी के  भव्य मंदिर निर्माण किया गया है जिस मंदिर के प्राण प्रतिष्ट्रा  के चढावो से निर्मित  तीन व चार दिसम्बर से बोलियां बोली जायेगी  जायेगी
वही ट्स्ट मंडल ने  श्री माँ  ज्वाला देवी मंदिर प्रांगण मे  ज्यादा से ज्यादा जागरवाल राजपुरोहीत समाज बंधुओं आकर कार्यक्रम को सफल बनाने  के लिए आग्रह किया जा रहा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ