Ticker

6/recent/ticker-posts

रेवत मे ज्वाला माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्टा का आयोजन 30को व चढावो की बोली 3दिसम्बर को

रेवत गांव मे होगी 30अफ्रैल को नव निर्मित भव्य श्री ज्वालादेवी माताजी  मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा।
चढावो की बोली 3/4दिसम्बर को।

मोदरान से
जगमालसिंह राजपुरोहित

जालोर जिले मे के रेवत गांव  मे समस्त जागरवाल राजपुरोहीत समाज के द्वारा नव निर्मीत जय श्री माँ ज्वालादेवी मंदिर, सत्ती माताजी  मंदिर व खेतलाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज  बैठक आयोजित किया गया ।
जिसमे सर्व सहमिती से हडमतसिह डुडसी को अध्यक्ष, गिरधारीसिंह मोदरान को कोषाध्यक्ष, व हरीसिंह भांगली सिंधलान को सचीव को मंदिर प्राण प्रतिष्ट्रा के आयोजन को लेकर  जय श्री माँ ज्वालादेवी सेवा संस्थान ट्स्ट नियुक्त किया गया है  वही रवीवार  3, और सोमवार 4 दिसम्बर को विभीन्न चढावो की बोली लगाई जायेगी।
वही आगामी 30अफ्रैल 2018को नवनिर्मित ज्वाला देवी माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आयोजित किया जायेगा।
मंदिर मे प्रतिष्ट्रा को लेकर समाज के सभी साधु संतों को आमंत्रित किया जायेगा वही साधु  संतों के सांधित्य मे भव्य प्राण प्रतिष्ट्रा व भक्ति कार्यक्रमो का आयोजीत किया जा जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ