Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा के समर्थन में बिश्नोई ने किया जनसंपर्क !

भाजपा के समर्थन में बिश्नोई ने किया जनसंपर्क !


जगमालसिंह राजपुरोहित @ मोदरान 


जोधपुर : ग्राम पंचायत जोलियाली स्थित गुरु जंभेश्वर भगवान व बालाजी मंदिर पिपलाई धाम के दर्शन कर पूर्व केंद्रीय मंत्री  जसवंतसिंह जी बिश्नोई  ने लोगों से भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की ! ग्राम अध्यक्ष सुभाष ढाका ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपका एक वोट पूरे देश को मजबूती प्रदान करता है ! ग्रामीणों द्वारा इनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा पहनाकर स्वागत किया गया ! इस दौरान पूर्व सरपंच भीखाराम बेनीवाल , फरसाराम खावा , भींयाराम बैनिवाल , जीव रक्षा मंडोर अध्यक्ष प्रेम बेनीवाल , भाजपा युवा नेता कैलाश बेनीवाल , बंशीलाल बेनीवाल , दिनेश बैनिवाल , वीरू बैनिवाल , श्रवण कांवा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ