Ticker

6/recent/ticker-posts

आशापुरी मंदिर का रेलवे क्रासीग बंद होने से दर्शनाथियो को होगी भारी परेशानी,--- ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन से फुटपाथ ओवर ब्रीज बनाने की मांग-- मोदरान 28/9/2018


आशापुरी मंदिर का रेलवे क्रासीग बंद होने से दर्शनाथियो को होगी भारी परेशानी,---

 ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन से फुटपाथ ओवर ब्रीज बनाने की मांग--
मोदरान 
28/9/2018





कस्बे के  आशापुरी महोदरी  माताजी मंदिर का मुख्य द्वार के आगे की रेलवे क्रासीग फाटक संख्या सी 74 को आज से बंद किये जाने के बाद यहा से आने जाने वाले दर्शनाथियो को होगी भारी परेशानी ग्रामीणों व दर्शनाथियो ने फुट ओवर ब्रीज बनाने की मांग किया  है।
वही आज से दर्शनाथियो को दो किलोमीटर ज्यादा दुरी तह कर के रेलवे क्रासीग सी 76से व अंडर ब्रीज सी 73 के अन्दर होकर आना होगा वही रेलवे प्रशासन ने सी 73से से सी 76  तक डामरीकृत सडक मार्ग बना कर दिया जायेगा वही आज से दर्शनाथियो अभी तक डामरीकृत सडक मार्ग नही बनाने तक  यात्रीओ को  भारी परेशानी होगी वही यात्रीओ को पैदल रेल पटरी पर होकर आने जाने मे भी भारी परेशानी होगी।
ग्रामीणों  व दर्शनाथियो ने रेल प्रशासन से सी 74से दर्शनाथियो की सुविधा के लिए फुटपाथ ओवर ब्रीज बनाने की मांग की है।
रेल महाप्रबंधक जयपुर व उपखंड अधिकारी जसवंतपुरा को ज्ञापन भेजा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ