बोरटा गाव में नग्न अवस्था में जमीन के नीचे एक व्यक्ति की डेट बॉडी मिलने से सनसनी
मोदरान से
जगमालसिंह राजपुरोहित
की रिपोर्ट के अनुसार
रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान पुलिस चौकी के अंतर्गत बोरटा गाव के मामाजी मंदिर पर बोरटा से लेदरमेर जाने वाले मार्ग पर मामाजी के मंदिर के पास वन विभाग की जमीन पर डाली हुई नीव में एक अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी मिट्टी में दबी हुई थी
जिसका घुटना बार दिखाई दे रहा था उस जगह से मिट्टी हटाकर लाश को बाहर निकाला गया
जानकारी के अनुसार लाश दो-तीन दिन पुरानी लग रही है जो पूरी नग्न अवस्था में है लाश का चेहरा मुँह कुचला हुआ है उम्र करीब40-45 वर्ष है प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है
मौक़े पर सैकडो लोगों पहुंचे वही भीनमाल पुलिस उपअधीक्षक व रामसीन पुलिस थाना व मोदरान पुलिस चौकी प्रभारी सहीत पुलिस मौक़े पर पहुँच कर जाच कर रही है और पुलिस ने शव को भीनमाल के राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी मे रखा गया है
0 टिप्पणियाँ