प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत 90 परिवारों को वितरित किए गैस कनेक्शन
दिनेश राजपुरोहित नून, 22जुलाई, (मोदरान न्यूज़)
मोदरान निकटवर्ती नून गांव में गुरुवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 90 परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। रामदेव मंदिर महंत रामपुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में निशक्तजन आयोग आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल, उपप्रधान उम्मेदसिंह राजपुरोहित, भगवतसिंह जेतावत गैस एजेंसी संचालक श्यामसुंदर गोयल के हाथों 90 परिवारों की महिलाओं को गैस के चूल्हे अन्य सामग्री वितरित की गई। आयुक्त पुरोहित ने आमजन से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। एडवोकेट बाबूलाल ने कहा कि गैस कनेक्शन मिलने से महिलाओं को चूल्हे के धुंए से होने वाले नुकसान से राहत मिलेगी। जिला प्रमुख वन्नेसिंह ने श्रमिक कार्ड सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। महंत रामपुरी महाराज ने आयुक्त पुरोहित से निशक्तजनों के हितार्थ योजनाएं लागू करने का आह्वान किया। कनेक्शन वितरण के बाद आयुक्त पुरोहित ने जनसमस्याएं सुनी जिसके दौरान ग्रामीणों ने ग्राम सेवक पटवारी के पंचायत में नहीं आने, स्कूल में शिक्षक लगाने, गांव में हो रहे अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न समस्याएं सुनाई जिनका आयुक्त ने जल्दी समाधान करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन दिव्यप्रकाश गोयल ने किया। गैस कनेक्शन मिलने से ग्रामीण महिलाओं के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।
0 टिप्पणियाँ