Ticker

6/recent/ticker-posts

बैंगलोर से बाबा रामदेव के दर्शनार्थ 2700 किलोमीटर की साईकल यात्रा का शुभारंभ,भजन संध्या में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

बैंगलोर से बाबा रामदेव के दर्शनार्थ 2700 किलोमीटर की साईकल यात्रा का शुभारंभ,
भजन संध्या में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान 

मोदरान/बैंगलोर। श्री रामदेव एकता संघ बैंगलोर द्वारा बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ आयोजित 19 वीं वर्ष की ऐतिहासिक साईकल यात्रा के शुभारंभ से पूर्व “एक शाम श्री बाबा रामदेवजी के नाम” विशाल भजन संध्या का आयोजन 25 जुलाई को रात्रि में मैसूर रोड स्थित राजपुरोहित समाज भवन में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

यह आयोजन पर माताजी के परम भगत एवं गो भगत प.पू. श्री पुखराज महाराज के सान्निध्य एवं साधनाय में संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और उत्साह की त्रिवेणी देखने को मिली।

राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकारों –
रमेश माली (पाली), नूतन गेहलोत (जोधपुर), नरपत देवासी (बालोतरा) और अगराराम देवासी (बाकरा) ने अपने भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
बाबा रामदेवजी के जयकारों और भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।

भजन संध्या में संघ अध्यक्ष रतनसिंह सोढ़ा मोदरान, नरपतसिंह राजपुरोहित, लाबुराम देवासी, दलपतसिंह भायल, विशेष सहयोगी रगुवीरसिंह दासपा एवं साईकल सहयोगी जबराराम माली सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर घोषणा की गई कि रविवार, 27 जुलाई 2025 को बैंगलोर से साईकल यात्रा रवाना होकर बाबा रामदेवजी के पावन धाम रामदेवरा (रणुजा), राजस्थान पहुँचेगी। यात्रा की कुल दूरी लगभग 2700 किलोमीटर होगी।

यह यात्रा श्रद्धा, सामाजिक एकता और समर्पण का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य न केवल बाबा रामदेवजी के संदेशों का प्रचार-प्रसार करना है, बल्कि समाज में समरसता, आपसी सहयोग और भक्ति भावना को भी प्रोत्साहित करना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ