*करीममगर में दो दुकाने जली , लाखो का माल हुआ राख मे तब्दलील*
मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित
मोदरान न्यूज के लिए करीमनगर से प्रतापसिंह राजपुरोहित तेलंगाना
मैथापल्लीन न्यूज
22jully2016
तेलंगाना राज्य करीममगर जिले के मैथापल्ली नगर मे आज तडके स्टेशनरी की सामग्री की दो दुकाने बिजली के सोर्ट शर्किट के काऱण आग लग जाने से जल कर राख हो गई
बताया जा रहा है कि लाटा बुक डिपो व जनरल स्टोर्स की दुकान मे रखा स्टेशनी का पुरा सामान जल कर राख हो गया है जिससे दुकान मालिक तेलंगाना का स्थानीय निवासी के लाखो रुपये का नुकसान हो गया है
0 टिप्पणियाँ