Ticker

6/recent/ticker-posts

गजब न्यूज अजब मामला गजब! आपसी विवाद ने भगवान हनुमान को पहुंचाया जेल, जानें क्या है मामला मोदरान न्यूज

*गजब! आपसी विवाद ने भगवान हनुमान को पहुंचाया जेल, जानें क्या है मामला*
मोदरान न्यूज
२२/०९/२०१६

पटना। अगर आप कहते हैं कि भगवान को भला कौन जेल में डाल सकता है तो यह खबर जरूर पढ़ें। बिहार के छोटे से जिले मधुबनी में भगवान हनुमान जेल में कैद हो गए है। मधुबनी के नवटोली गंाव में भगवान हनुमान को पुलिस अपने साथ ले गई। मामला जमीन विवाद का था, लेकिन सजा भगावा हनुमान को मिली।

नवटोली गांव में एक शमशान की जमीन को लेकर विवाद हुआ। दो जाति के लोगों के बीच जमीन को कब्जाने के लिए विवाद हुआ तो एक जातिवाले लोगों ने रातों-रात उस जगह पर चबूतरे का निर्माण कर वहां भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित कर दी।

जब दूसरी जाति वाले लोगों ने सुबह वहां भगवान का मंदिर देखा तो वो नाराज हो गए और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद खत्म करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति अपने साथ थाने लेकर चली गई।

पुलिस ने भगवान को थाने में ही स्थापित कर दिया। तबसे अब ते मूर्ति मधुबन नगर थाने में ही रखी है। लोगों की आपसी लड़ाई के चलते हनुमान जेल पहुंच गए और उन्हें जमानत तक नहीं मिली। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ