मोदरान न्यूज
आज से दादर बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार श्रीगंगानगर तक किया गया है। अब यह ट्रेन दादर से श्रीगंगानगर सुपरफास्ट के नाम से जानी जाएगी। ट्रेन नंबर 12490 दादर से श्रीगंगानगर के लिए प्रत्येक बुधवार और रविवार को 15:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17:55 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 12489 श्रीगंगानगर से दादर के लिए प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 09:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12:50 बजे दादर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 7 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 पॉवरकार डिब्बे होंगे, कुल 22 डिब्बे होंगे।फाईल फोटो ट्रेन नम्बर 12489/12490
यात्रियों , विभिन्न संगठनों व प्रवासियों की मांग है कि ईस ट्रेन को नियमित रूप से प्रतिदिन संचालित किया जाए ताकि यात्रियों को आवागमन में बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।
*ट्रेन का समय और रूट*
- दादर से श्रीगंगानगर: बुधवार और रविवार, 15:00 बजे रवाना, अगले दिन 17:55 बजे पहुंचेगी
- श्रीगंगानगर से दादर: मंगलवार और शनिवार, 09:50 बजे रवाना, अगले दिन 12:50 बजे पहुंचेगी
*ट्रेन की विशेषताएं*
- द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा
- 22 डिब्बे, जिनमें 2 सेकंड एसी, 7 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 पॉवरकार डिब्बे शामिल हैं
¹
0 टिप्पणियाँ