Ticker

6/recent/ticker-posts

मदुरै से जोधपुर ट्रेन मोदरान पहुंचने पर यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए नियमित रूप से संचालित की मांग की


मदुरै से जोधपुर ट्रेन मोदरान पहुंचने पर यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए नियमित रूप से संचालित की मांग की
ब्रैकिग न्यूज मोदरान न्यूज 

जगमाल सिंह राजपुरोहित 
 मोदरान न्यूज। ट्रेन नम्बर 06067 मदुरै से जोधपुर वाया समदड़ी जालोर मोदरान भीनमाल भीलडी रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेन आज मोदरान दोपहर 1 बजे ट्रेन पहुंची । आज ईस ट्रेन से करीबन पाच सौ से अधिक यात्री मोदरान रेलवे स्टेशन पर ऊतरे । प्रवासी भाईयों ने बताया कि हमे बहुत खुशी हुई यह ट्रेन उत्तर भारतीय प्रवासी सेवा संघ के पिछले 12 साल के प्रयास से रेल मंत्री अश्विनी वैश्वणव जी सासंद लुम्बाराम जी चौधरी सहित कई संगठन कार्यकर्ताओ की मेहनत व लगन से बहुत प्रयास के बाद एक फैरा चलाया गया है यात्रियों व प्रवासियों की मांग है कि ईस ट्रेन को नियमित करने या वर्तमान में 11 फैरे और बढाने की मांग कि है 
मदुरै से ट्रेन मोदरान पहुंचने पर श्री आशापुरी माताजी रेल संघर्ष समिति मोदरान द्वारा यात्रियों का स्वागत करते हुए पुरे सफर का अनुभव पर चर्चा की और सांसद लुम्बाराम जी चौधरी से यह ट्रेन नियमित रूप से संचालित करने के लिए मांग रखी है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ