*मोदरान नें पाच दिवसीय किक्रेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आज*
*मोदरान न्यूज*
*जे जे राजपुरोहित*
*५जनवरी२०१७*
स्थानीय आशापुरी आदर्श राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान मे मोदरान सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित (मुख्य अतिथि) व आशापुरी माताजी गौशाला ट्रस्ट व मंदिर के कोषाध्यक्ष छैलसिंह राठौर ,विशिष्ट अतिथी विधालय के प्रधानाचार्य हिम्मताराम मेघवाल सहित सैकड़ों ग्रामवासी व क्रिकेट प्रेमी मौके पर समारोह आयोजन पर उपस्थित थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्राफी आशापुरी क्रिकेट एसोसिएशन (ए.सी.सी.) मोदरान द्वारा आयोजन किया जा रहा है मोदरान सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित ने समारोह के आयोजन पर बताया कि खेल व्यक्ति के बौद्धिक व मानसिक विकास में सहायक होता है इसलिए काम के साथ साथ खेल भी हर व्यक्ति के लिए जरुरी है छैलसिंह राठौर ने बताया कि युवा समाज व देश की रीढ़ है
आज ईस समारोह आयोजन पर सबसे पहले नेहरू युवा क्रिकेट क्लब व नाथ जी क्रिकेट क्लब के बीच मेच या आयोजन किया गया जिसमें नेहरु युवा क्रिकेट क्लब टिम विजय रही
ईस समारोह आयोजन पर उपस्थित खेल प्रेमी जे जे राजपुरोहित , ओबसिंह , राजुसिंह प्रकाश राठौड, जालमसिंह सुरजानाराम देवासी, दिनेशकुमार , विक्रमसिंह चम्पावत, रमेश, गौतम ,उत्तम, नरपरत कुमार लुहार सहीत सैकड़ों ग्रामीण व क्रिकेट प्रेमी मौजुद थे
1 टिप्पणियाँ
Congratulations
जवाब देंहटाएं