मोदरान में अभिभावक अध्यापक परिषद की बैठक आयोजित
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
16जनवरी2017
आशापुरी आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन (जालोर) में सोमवार को विद्यालय परिवार द्वारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग व राजस्थान सरकार द्वारा स्थानीय विद्यालय के अभिभावक अध्यापक परिषद की बैठक आयोजित किया गया बैठक मैं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भुराराम ने आगामी सत्र में विद्यालय मे नामांकन वृद्धि में सहयोग करने के लिए अभिभावकों से सहयोग करने की अपील की |
व्याख्याता जितेन्द्र सिंह चारण के द्वारा छात्र-छात्राओ के लेट-लतीफों के प्रति आग्रह करते हुए अनुशासित विद्धार्थी बनाने कि अभिभावकों से अपील की|
परिषद के अध्यक्ष मालमसिंह ने अभिभावकों के सहमति से विद्यालय के एक ओर परिचर में किये गये अत्तिक्रमण को यदि प्रशासन तुरन्त प्रभाव से नही हटाये तो छात्र-छात्राओ को बोर्ड कि परीक्षा का बहिष्कार करने को मजबूर कर सकते है वरिष्ठ सामाजिक कार्यक्रता पीरसिंह राजपुरोहित द्वारा अभिभावकों से आगामी SDMC का गठन मजबूत एंव कर्तव्यनिष्ट अभिभावकों चुनाव से करने की बातचीत किया
मोदरान ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारीसिंह राईगोणी ने बैठक में आये अभिभावकों की भागीदारी हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र हितों हेतु हमेशा तैयार रहने का आश्वासन दिया
0 टिप्पणियाँ