जसोल : नाकोड़ा रोड पर बस पलटी,करीबन 20 यात्री हुए घायल
मोदरान न्यूज
बालोतरा। निकटवर्ती जसोल के समीप नाकोड़ा रोड पर बुधवार सुबह एक बस पलटने से 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस सुबह करीबन 9 बजे रूट के अनुसार नोसर से बालोतरा आ रही थी। तभी एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई।
घटना की सुचना मिलते ही प्रशाशनिक अमल और एम्बुलेंस मौके पर पहुच गई एवं घायलो को अस्पताल पहुचाया गया। जानकारी के अनुसार घायलो की संख्या 20 के आसपास बताई जा रही है।.
1 टिप्पणियाँ
LEGAL NOTICE FROM GOOGLE 0-1686000016034
जवाब देंहटाएं