जालोर में देश का पहला मच्छर अभ्यारण जानिए पूरी
MODRAN NEWS
J J Rajpurohit.
October 2, 2017
जालोर में देश का पहला मच्छर अभ्यारण जी हां आप भी जानकर हैरान होंगे लेकिन हकीकत यह है कि देश का पहला मच्छर अभ्यारण के जालोर में इन दिनों एक पटवार भवन पर पोस्टर लगे हैं जालोर का पहला मच्छर अभ्यारण यह पोस्टर आज दिन भर जिलेभर में चर्चा का विषय रहा, पटवार भवन में पिछले कई महीनों से पानी भरा हुआ है जिससे आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बार-बार शिकायतों के बाद भी नगर परिषद कोई ध्यान नहीं दे रही ऐसे में मजबूरन लोगों ने 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती का दिन और स्वच्छता का संदेश वाला दिन को चुनकर लोगों ने नया तरीका अपनाते हुए पटवार भवन के आगे मच्छर अभ्यारण के बड़े पोस्टर लगाए
मच्छर अभ्यारण पोस्टर
लोगों ने साफ सफाई नहीं होने पानी का कई महीनों से भराव होने का विरोध जताते हुए अपनी आवाज सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का तरीका अपनाते हुए मच्छर अभ्यारण के पोस्टर लगाए जो सोशल मीडिया पर आज दिन भर जमकर वायरल भी हुए जिसके बाद नगर परिषद ने जागकर जरूर कुछ सफाई की लेकिन अभी भी पानी का भराव है जिससे मच्छर होने से लोग रात को सो नहीं पा रहे।
0 टिप्पणियाँ