Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

*नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर सम्पन्न |*

*मोदरान न्यूज :-*
*जेजे राजपुरोहित*
डी एस वी आयुर्वेदिक भीनमाल व राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय मोदरान के सयुंक्त तत्वावधान में  रविवार सुबह 11 बजे शिविर का आयोजन किया गया जिसमें व राजस्थान के अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सक डाक्टर मुकेश परमार मोदरान,डाँ जयप्रकाश गोयल नरता,भीनमाल अपनी निशुल्क परामर्श सेवाएं दी | शिविर आयोजक मेहबूब खान माटी नें बताया की शिविर में मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनीया,
मौसमी बिमारियों से बचने के लिए निशुल्क ओषधीय काढ़ा एवम डायबिटीज़ के 50 मरीजों को शुगर की जांच नि शुल्क जांच  व  300 मरीजों को आवश्यक दवाओं को निशुल्क वितरण किया गया| शिविर का शुभारंभ मोदरान गांव के सरपंच गिरधारीसिंह  राजपुरोहित व डाक्टर मुकेश परमार,डाक्टर जय प्रकाश गोयल नें डी एस वी के संचालक मेहबूब भाटी नें किया|
इस अवसर पर पत्रकार रफीक कंडिया सेरणा,हंजा राम ,इलियास,किशोर कुमार,मनोहर सिह,नरेन्द्र,मोहनसिंह  जी,मुकेश कुमार,
चंपालाल सोलंकी ,ओम प्रकाश विश्नोई ,
नटू लाल,मोहनलाल,सहित मोदरान अस्पताल स्टाफ व ग्रामीणों ने अभूतपूर्व  सहयोग किया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ