Ticker

6/recent/ticker-posts

समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड में दो स्टेशनों पर बनेगा फुट ओवर ब्रिज, एक नया रेलवे स्टेशन पर भी बनेगा

समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड में एक नया स्टेशन बनेगा, दो स्टेशनों पर बनेगे फुट ओवरब्रिज
🔴 *समदडी -भीलड़ी रेल मार्ग पर बनेगा एक नया रेलवे स्टेशन,*
🔵 *मोकलचर व बिशनगढ रेलवे स्टेशन पर बनेगा फुट ओवर ब्रिज*
🔴 *राखी व लेदरमेर रेलवे स्टेशन पर एक लाईन और बनेगी*

*जेजे राजपुरोहित मोदरान*
- 223.44 किमी लंबा है समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड
- 22 स्टेशन है इस रेल खंडमें
- 4 स्टेशन (जालोर मोदरान भीनमाल व धनेरा) पर ही फुट ओवरब्रिज अब तक
- 17 स्टेशन पर नहीं है यह सुविधा
जालोर जिले में ईस बार रेल बजट-2017 भी जिलेवासियों के कुछ हद तक सौगात लाया है। इस बजट में फुटओवरब्रिज से वंचित 17 स्टेशनों में से दो स्टेशन बिशनगढ़ और मोकलसर पर फुटओवरब्रिज की घोषणा की गई है। इस स्थिति में भविष्य में इन स्टेशनों पर ट्रेनों की क्रॉसिंग होने की स्थिति में प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचना आसान होगा।अब से पूर्व तक प्लेटफार्म  दो पर पहुंचने के लिए यात्रियों को पटरियां क्रॉस करनी होती थी। इस स्थिति में यात्रियों को जहां जान जोखिम में डालनी पड़ती थी।वहीं ऐसा करना रेलवे नियमों की अवहेलना भी है। लेकिन मजबूरी में यात्रियों को ऐसा करना पड़ता है। इस बजट में फुटओवरब्रिज के लिए इन दो स्टेशनों की घोषणा की गई है।यह दोनों स्टेशन महत्वपूर्ण है और ट्रेनों का ठहराव भी इन स्टेशनों पर होता है। कई मौकों पर क्रॉसिंग की स्थिति में यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचना पड़ता है, लेकिन फुट ओवरब्रिज के अभाव में यात्रियों को दिक्कत होती थी।
दो स्टेशनों पर अतिरिक्त लाइन बिछेगी
बजट घोषणा के अनुसार समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड में दो स्टेशनों पर ट्रेफिक अपगे्रड भी किया जाएगा। विभागीय जानकारी के अनुसार रेल खंड के राखी और लेदरमेर स्टेशनों पर अतिरिक्त लूप लाइन बिछेगी। अब तक इन स्टेशन यार्ड पर दो लाइनें ही बिछी हुई है। इस स्थिति में टे्रनों की क्रॉसिंग नहीं हो पाती। जरुरत पडऩे पर एक लाइन में टे्रन को रोककर दूसरी लाइन से टे्रन को निकाल सकते हैं। अतिरिक्त लूप लाइन बिछने से लाइन नंबर एक और लाइन नंबर तीन में टे्रनों को रोका जा सकेगा, जबकि लाइन नंबर दो से टे्रन बिना रुके सीधे ही निकल सकेगी। इस स्थिति में जहां समय की बचत होगी और टे्रफिक क्लियरिंग भी आसानी से हो जाएगा।
*बनेगा नया स्टेशन
समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड में अब तक 22 स्टेशन थे। औसतन इन सभी स्टेशनों के बीच 5 से 10 किमी की दूरी है। लेकिन जैनाल और भीलड़ी स्टेशन के बीच की दूरी लगभग 21 किमी है, जो अन्य स्टेशनों से अधिक है। इस स्थिति में इन दोनों स्टेशनों के बीच सूचनाओं के आदान प्रदान में सूचनाओं के आदान प्रदान करने और टे्रनों के रवानगी से लेकर पहुंचने में अतिरिक्त समय लग जाता है। अगले कुछ समय में इन दोनों स्टेशनों के बीच एक नया स्टेशन बनना प्रस्तावित है। स्टेशन कौनसा होगा और कितनी दूरी पर बनेगा। यह अभी तय नहीं है। इसके लिए इंजीनयरिंग सर्वे होगा। सर्वे के बाद यह तय होगा कि यहां किस श्रेणी का स्टेशन बन पाता है। स्टेशन बनने के बाद इस 21 किमी की दूरी में क्रॉसिंग बेहतर होगी और समय की बचत भी होगी। यही नहीं जरुरत पडऩे पर नए स्टेशन पर भी टे्रनों का ठहराव और क्रॉसिंग करने में आसानी होगी।
बनेंगे फुटओवरब्रिज
*बजट अनाउंस के अनुसार बिशनगढ़ और मोसकलर में फुटओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। इससे क्रॉसिंग होने की स्थिति में यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचने में आसानी होगी। राखी और लेदरमेर में अतिरिक्त लूप लाइन और जैनाल-भीलड़ी के बीच नया ब्लॉक स्टेशन भी प्रस्तावित है।
- राहुल कुमार गोयल, मंडल रेल प्रबंधक, जोधपुर
मोदरान न्यूज

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ