Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान में विधालय के कक्षा कक्षो का उद्‍घाटन हुआ

मोदरान। रमसा के तहत निर्मित  कक्षा कक्षो का उद्‍घाटन हुआ

@ जेजे . राजपुरोहित

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा:चौधरी

जालोर/मोदरान। कस्बे के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 2013-14 के अन्तर्गत निर्मित नये कमरों का उद्धघाटन भीनमाल विधायक पुराराम चौधरी, जसवंतपुरा पंचायत समिति प्रधान पिंकी राजपुरोहित स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारीसिंह राईगोणी माधोसिंह (जिला परिषद सदस्य) विक्रमसिंह सेेरना (पंचायत समिति सदस्य) लालसिंह राठौड़ धानसा, समाजसेवी भामशाह मांगीलाल जैन, जवानसिंह राजपुरोहित, रूपसिंह राठौड़, छेलसिंह राठौड़, अमरसिंह राजपुरोहित (वार्ड पंच) आदि ग्रामीणों की उपस्थिति में भव्य समारोहों आयोजन कर उद्धघाटन हुआ।

विधायक चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा ही के बिना जीवन अधूरा हैं। प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं की शिक्षा से वंचित नहीं रखे। बालिका  शिक्षा से दो परिवारो का भविष्य निर्भर करती है। ग्रामीणों से आग्रह किया किया कि बालक बालिकाओं को विद्यालय भेजे और शिक्षा दिलाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ