Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान के पास खेत में चालीस बोरी गेहूं जल कर हुए राख, पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचे मगर मिली नहीं कामयाबी

*अज्ञात कारणों से लगी आग लगभग चालीस बौरी गेहू जल कर हुए राख*

*मोदरान न्यूज*
*जेजे राजपुरोहित*
1अफ्रैल2017

मोदरान, निकटवर्ती गाव सेरणा के एक खेत मे रखा गेंहू का लाटा जलकर राख हो गया।आपको बता दे कि गेहु की फसल को काटकर गेहु को खेत के बिचो बिच जमा दिया जाता है ओर गेहूँ को थ्रेसर के माध्यम से निकालकर बोरी भरी जाती है लेकिन हड़मत सिंह पुत्र लाद सिंह को इस गेहूँ के  फसल की कमाई नही मिली।इस दौरान किसान हडमत सिंह पुत्र लाद सिह राठौड़ व उसके भाई छैल सिह ने बताया कि मेने गेंहू निकालने के लिए लाटे को इकठ्ठा कर के रखा था लेकिन किसी अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई जिससे खेत मे रखा लाठा पुरा जलकर राख हो गया।आसपास में जैसै ही किसानों को मालुम पड़ा वेसे ही आसपास के लोग दोड़कर आग बुझाने में जुट गये लेकिन आग इतनी भयंकर लगी की देखते ही देखते गेहूँ जलकर राख हो गये।इस दौरान पटवारी केवाराम देवासी व मोदरान चौकी इंचार्ज विनोद पुनिया ने मौका मुआयना किया ओर पुलिस कि ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।इस मोके पर सेरणा हद के पटवारी केवाराम देवासी,मोदरान चोकी इचार्ज विनोद पुनिया व खेत मालिक सहित अन्य किसान मोजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ