Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान में आज दो बूँद जिंदगी की "दो बूँद हर बार" पोलियो पर जीत रहे बरकरार,

"दो बूंद हर बार" "पोलियो पर जीत रहे बरकरार"
मोदरान में पोलियो जागरूकता रैली अयोजित

 जेजे राजपुरोहित

मोदरान न्यूज
आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन के छात्र छात्राओं द्वारा पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली रैली निकाली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य भूराराम ने हरी झंड़ी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के माध्यम से  गाँव व स्टेशन पर पोलियो की दवाई पिलाने हेतु सन्देश दिया गया।में आज 2 अप्रैल को पोलियों मुक्त रविवार पर 0से5 साल तक के बच्चे को दवाई पिलाने का सन्देश दिया गया रैली में।  रैली मुख्य मार्ग चोहराया बड़ा चौहटा और मोहल्ले में होते हुए लोगो को जागृत नारे लगाकर किया।
इस  अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रेमप्रकाश,  लाखसिंह, केसाराम, अमराराम,  राजेन्द्र प्रसाद चिरंजीलाल,चम्पालाल,व मनोहरसिंह आदि  मोजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ