पत्रकार पर हमले कि निंदा,
पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर हमलावरों पर कार्यवाही की मांग
मोदरान न्यूज
19/04/2017
अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ जयपुर (रजि.)के जोधपुर सम्भागीय आयुक्त जे जे राजपुरोहित ने पुलिस अधीक्षक पाली को पत्र लिखकर पाली जिले के राजेन्द्र सिंह देणोक पर हुए हमले कि कड़े शब्दों मे विरोध करते हुए निंदा किया है व जेजे राजपुरोहित (मोदरान न्यूज) ने पुलिस अधीक्षक को आग्रह कर हमलावरों को तुरंत प्रभाव पर गिरफ्तार करने कि मांग कि है वही श्री देणोक के जल्दी स्वस्थ होने की कामना किया ईस मौके पर जालोर,सिरोही, व पाली जिले के कई पत्रकारों ने भी हमले कि निंदा करते हुए बताया कि ये एक मामुली पत्रकार पर हमला नही हुआ है जबकि ये हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह कर हमलावर को तुरंत गिरफ्तारी की मांग भी किया है
0 टिप्पणियाँ