*धूमधाम से मनाया जाएगा श्री खेतेश्वर भगवान् का कल्याण महोत्सव । ( 22 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, आकर्षण का केन्द्र रहेगा गुजरात का आंगी नृत्य )*
*मोदरान न्यूज़ बालोतरा*
राजपुरोहित समाज के आराध्य देव संत श्री खेतेश्वर भगवान का 105 वें जन्म कल्याण महा महोत्सव संभाग स्तरीय समारोह जोधपुर में मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है।
मीडिया प्रवक्ता महेन्द्रसिंह नारवा ने बताया कि खेतेश्वर महा महोत्सव समिति अध्यक्ष अशोकसिंह भावणङा व महामंत्री सुमेरसिंह चावंडा के द्वारा इस बार श्री खेतेश्वर जंयती, संत खेतेश्वर भगवान् के सिदान्तों पर आधारित होगी । उनहोंने बताया की खेतेश्वर महाराज के सिदान्तों को समाज में जागृत करने के लिए जंयती इस बार पर्यावरण संरक्षण की थीम पर आधारित होगी । साथ ही उनकीं मानव जीव जन्तुओं के परती सनेह ,वृक्षारोपण, रक्त दान, पक्षियों के लिए परिङे लगाना,सङक सुरक्षा, स्वच्छता सहित कई कार्यक्रम जंयती समिति द्वारा आयोजित करवाएं जाएगें । वही शोभायात्रा में आकर्षण का केन्द्र गुजरात का आंगी नृत्य, सिलोर का गेर नृत्य, आध्यात्मिक देशभक्ति,पर्यावरण, नशा मुक्ति से जुङी झांकियां शोभायात्रा में शामिल होगें ।
दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया की 22 अफैल को शोभायात्रा में पावन सानिध्य पूज्य गुरूवर आसोतरा गादिपति तुलसाराम जी महाराज पथमेड़ा धाम दतंशंरणानंद जी महाराज साधु समाज के अध्यक्ष मंहत निर्मलदास जी महाराज बालकदास जी महाराज व धनाराम जी महाराज का सानिध्य में शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा शहर के प्रमुख मार्गों से । साधु सन्तों द्वारा समाज में अनुकरणीय सेवा देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा । शोभायात्रा में समपूर्ण जोधपुर संभाग बाङमेर,बालोतरा,सिवाना,जैसलमेर,जालोर,सिरोही,पाली,फलौदी,जोधपुर,बीकानेर,गंगानगर,चुरू,सहित देश के प्रमुख शहरों के समाज के गणमान्य नागरिक बंघु भाग लेगें ।
महोत्सव समारोह को लेकर जंयती समारोह की टीम घर-घर जाकर समाज के लोगों को जंयती समारोह में अधिक से अधिक संखया में भाग लेने का आह्वान कर रहा है ।
0 टिप्पणियाँ