Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस से जनता को नहीं डरना चाहिए बल्कि जागरुक रहना चाहिए -धानिया

मोदरान में सीएलजी बैठक आयोजित

पुलिस से जनता को नहीं डरना चाहिए बल्कि  जागरूक रहना चाहिए -धानिया

        

मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित
6अफ्रैल2017

कस्बे में स्थित पुलिस चौकी मोदरान का अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया ने  रात्री  चौपाल एवं सीएलजी की मिटींग आयोजित की गई इस दौरान   एडीशनल एसपी धानिया के समक्ष सीएलजी सदस्यों ने अपने मोदरान क्षेत्र की कई समस्या से अवगत कराया और धानिया ने कहा हम तो हमारा काम करेगे ही लेकीन जागरूक जनता को भी होना चाहिए आपके क्षेत्र जो भी वारदात होती है। तो उसकी सुचना तुरंत पुलिस को तुरंत देनी चाहिए ।
जनता को पुलिस से डरना नही चाहिए बल्कि पुलिस की मदद करनी चाहिए ।
मोदरान ग्राम पंचायत के संरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित में कहा कि मोदरान को पुर्व में थाना था लेकिन उसे रामसीन स्थानांतरित कर यहां चौकी बनाया गया लेकिन अब यहा वापस पुलिस थाना स्थापित किया जाए इसकी मांग रखी गईं तथा पर जिले का महत्वपूर्ण श्री आशापुरी माताजी का मंदिर व रेलवे स्टेशन भी है यहां पर कोई भी समस्या हो तो पैतीस किलोमीटर दूर पुलिस थाना रामसीन होने के कारण समय व पैसो की बर्बादी के साथ रामसीन में मामला दर्ज करवाना पडता है
वही ग्रामीणो ने मांग रखी के  निजी  व रोडवेज बसे गाँव में नहीं आती है इसिलए ग्रामीणों को यातायात की दुविधा होती है। मांग की निजी बसों का गाँव तक संचालन किया जाए व रोडवेज बसों को भी जालोर -भीनमाल वाया मोदरान आशापुरी माताजी होकर चलाया जाये। गाँव के  मुख्य स्थानो व रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की माँग की गई। साथ ग्रामीणों ने माँग की  रात्रिकालीन में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि  आस पास में क्षेत्र में  अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगा रहे
मीटिंग में स्थानीय पुलिस चौकी के जाकाराम
(ASI) देवेंद्रकुमार (कॉस्टेबल) सीता राम (कॉस्टेबल) और  सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहीत, पटवारी लीलाराम, अर्जुनसिंह राजपुरोहित , अमरसिंह राजपुरोहित , रावतसिंह परमार, बाबूलाल प्रजापत, पहाड़सिंह, अमराराम, अमरसिंह राठौड़ जितेन्दसिंह ,भागीरथ आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ