Ticker

6/recent/ticker-posts

ЁЯУЭ TRAI рдХे рдЖрдкрдд्рддि рдХे рдмाрдж рдЖрдЬ рд░ाрдд рд╕े рдмंрдж рд╣ो рдЬाрдПрдЧा, Jio рдХा рдк्рд░ाрдИрдо рдоेंрдмрд░рд╢िрдк рдФрд░ рд╕рдорд░ рд╕рд░рдк्рд░ाрдЗрдЬ рдк्рд▓ाрди

दरअसल रिलायंस जियो की मुफ्त इंटरनेट सेवा 31 मार्च को खत्म हो रही थी, लेकिन इससे पहले ही कंपनी ने जियो प्राइम सेवा लेने की डेडलाइन को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया था. कंपनी के अनुसार जो ग्राहक 15 अप्रैल से पहले 99 रुपये में प्राइम मेंबरशिप लेने के साथ 303 रुपये या उससे ऊपर के प्लान ले लेते, तो उन्हें समर सरप्राइज ऑफर के तहत अगले तीन महीने तक 4G इंटरनेट और कॉलिंग फ्री मिलती रहती.
हालांकि अब ट्राई की आपत्ति पर कंपनी ने यह ऑफर वापस ले लिया है. ऐसे में अगर आपने अभी तक इस स्कीम के लिए सब्सक्राइब नहीं किया था तो अब आप इसके फायदे नहीं ले पाएंगे. हालांकि जो कस्टमर्स इस स्कीम के लिए सब्सक्राइब कर चुके हैं, वे समर सरप्राइज के मेंबर बने रहेंगे.
जियो ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह ट्राई के आदेश को मानते हुए 303 रुपये में तीन महीने तक फ्री सर्विस वाला ऑफर वापस ले रही है. हालांकि कंपनी ने साफ किया कि वह कस्टमर्स जो समर सरप्राइज स्कीम के लिए अप्लाइ कर चुके हैं उनके लिए 3 महीने तक फ्री सेवाएं जारी रहेंगी.

рдПрдХ рдЯिрдк्рдкрдгी рднेрдЬें

0 рдЯिрдк्рдкрдгिрдпाँ