मोदरान : बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
मोदरान न्यूज़
जगमालसिंह राजपुरोहित
जालौर जिले के मोदरान कस्बे में बाबासाहेब अंबेडकर की 126वी जयंती सफलता पूर्वक मनाई गई जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामपंचायत मोदरान के सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित , अध्यक्षता लीलाराम पटवारी मोदरान, विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरिराम बिश्नोई ग्रामसेवक मोदरान, और अतिथि के तौर पर मासराराम, सांवलाराम डांगी, अमर सिंह राजपुरोहित वार्ड पंच, सवाराम डांगी वार्ड पंच ,मुख्य अतिथि ने भीमराज बाबा अंबेडकर साहब के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि बाबासाहेब सभी जातियों के मशहूर मसीहा थे रामरख नवयुग मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार ने सभी आए हुए मेहमानों का अभिवादन करते हुए बाबासाहेब के नारों का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए उनके नारों के अनुसार चलने की सलाह दी मंडल के सलाहकार अमराराम लुंकड ने युवाओं को समाज में पढ़ लिख कर आगे बढ़ने की सलाह दी उत्तम कुमार डॉगी ने भी बाबा साहेब की जीवनी में घटित घटनाओं के बारे में बताया मंच का संचालन भका राम जोगसन ने किया और जोगसन ने बताया कि समय के साथ समाज के विकास के लिए सोच को परिवर्तन करना होगा
बाबासाहेब ने समाज में दलितों}के साथ शोषित व पिछले वर्गों के उत्थान करने के लिए बात कही थी बाबासाहेब की जयंती के बाद इस कार्यक्रम के तहत पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए कार्यक्रम में मेवा राम सोलंकी ,गिरधारीलाल लुक्ड ,बडाराम परंगी साहिब राम डांगी बदाराम योगेन्द्रसिंह देवेंद्र कुमार दिनेश कुमार लुंबाराम लाखाराम सोलंकी अक्काराम और रामरख मंडल के युवा साथी भी मौजूद थे
〰➰मोदरान न्यूज़©®
0 टिप्पणियाँ