मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित
शहरके भागली तिराहे के पास रविवार देर शाम को ऑटो में ले जा रहे ग्रेनाइट की कटर मशीन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक का पांव कटकर अलग हो गया। जानकारी के अनुसार रेवतड़ा निवासी रमेश पुत्र अचलाराम मेघवाल रविवार देर शाम को बागरा की तरफ जा रहा था। भागली तिराहे के पास आगे चल रहे ऑटो में ग्रेनाइट मशीन का कटर रखा हुआ था, जो ऑटो से बाहर था। अंधेरे में मोटरसाइकिल चालक को नजर नहीं आने से वह उससे टकरा गया। ऑटो चालक की लापरवाही से उस युवक का पांव कटकर अलग हो गया। सूचना पर 108 कार्मिक मौके पर पहुंचे और घायल को सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती करवाया।
0 टिप्पणियाँ