Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रेन में बिना टिकट पर अब नही लगेगा जुर्नाना


ट्रेन में बिना टिकट पर अब नहीं लगेगा जुर्माना

 MODRAN NEWS
lads

नई दिल्ली। जो लोग कई बार ट्रेन छूटने के डर से जल्दबाजी में कई बार टिकट नहीं ले पाते, ऐसे में उन्हें ट्रेन में जुर्माने का डर रहता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और भले ही आप टिकट ना ले पाएं आपको ट्रेन में जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा। दरअसल रेलवे ने एक नई सेवा शुरू की है जिसके चलते अब यात्रियों को ट्रेन का टिकट मिल सकेगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार इससे उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो टिकट नहीं लो पाए हैं साथ ही वो लोग भी नहीं बच पाएंगे जो जान बुझकर टिकट नहीं लेते हैं।

रेलवे ने जो व्यवस्था की है उसमें यात्री अगर टिकट लेना भूल गया है तो वो ट्रेन में टीटीआई से संपर्क कर टिकट ले सकेंगे। यानी अब टीटीई दिखा तो आपको डरने की जरूरत नहीं होगी और सीना तानकर टिकट ले सकते हैं। हालांकि आपको यह बताना होगा कि आप टिकट किस कारण से नहीं ले पाए थे। ट्रेन में टिकट लेने के लिए तय किराए के अलावा 10 रुपए अतिरिक्त देना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ