Ticker

6/recent/ticker-posts

जालोर जिले के मोदरान की गलत रिपोर्ट बनाकर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर निष्तारण किया गया

जालोर जिले मे गलत रिपोर्ट बनाकर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की   शिकायतों का  निष्तारण किया जा रहा है

मोदरान(जालौर)
  हरिसिंह राठौड
19/6/2017
राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर जालोर जिले के जसवंतपुरा तहसिल के मोदरान गांव मे मुख्य मंत्री जल स्वालम्बन योजनाओं के तहत खेतों की मेड बंदी के तहत ठेकेदार के द्वारा सही तरीके से कार्य नही किया गया था जिसकी शिकायत 14अफैल 2016 को दर्ज करवाया था एक साल तक कोई भी अधिकारो ने उस शिकायत का  सही तरीके से कोई मौका मुआवजा भी नही किया वही खेतों को जाने का  रास्ता भी चालीस फुट था वह भी पास फुट का  रास्ता रह गया है उक्त प्ररकरऩ की  भी सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज है लेकिन वर्तमान जिला कलेक्टर एल के सोनी ने जब उक्त शिकायत को फोलोप मे डाला तभी ठेकेदार व जल ग्रहण अधीक्षण अभियंता भीनमाल ने एक साल बाद उसका मौका पैमाईस करने आये ओर शिकायतकर्ता को बोला कि हम दो दिन मे यह काम सही कर  देगे अब आप हस्ताक्षर कर दो लेकिन शिकायतकर्ता हरीसिंह ने बताया की  काम होने के बाद हम हस्ताक्षर कर देगे 
फिर उक्त प्रकरण कि 28मई 2017को  झुठी रिपोर्ट बनाकर जिला कलेक्टर जालोर को पेश किया वही ठेकेदार के दबाव मे उक्त प्रकरण की गलत रिपोर्ट में ईस तरह बनाया कि मौके पर सात फिट का  गड्डा  नही है जबकि ये प्रकरण दो भाईयो  का  आपसी विवाद है जबकि हकीकत मे यहा ऐसा कुछ भी नही है यह हमारे जालोर जिले के अधिकारियों की  हकीकत ब्यान कर रही है  वही राजस्थान संपर्क पोर्टल कि शिकायतों का  अपने मन मुताबिक रिपोर्ट बनाकर भेज देते है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ