मोदरान मे न्याय आपके द्वार शिविर मे
ग्रामीण सिर्फ नाम मात्र की योजनाओं से हुए लाभान्वित
मोदरान न्यूज
20/06/2017
जगमालसिंह राजपुरोहित
स्वतंत्र पत्रकार
स्थानीय श्री आशापुरी माताजी मंदिर के निकट मोदरान गांव के अटल सेवा केंद्र में राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत न्याय आप के द्वार शिविर का आयोजन मंगलवार को प्रभारी उप जिला कलेक्टर भीनमाल से दौलतराम चौधरी,रिडर माधव ठाकुर, तहसीलदार कमलेश कुमार जैन,मोदरान चिकित्सालय से डॉ.कल्पेश पटेल चिकित्सक, चम्पालाल सोलंकी MDIC,चिरंजीलाल महावरLT, सुखविंद्र कैरANM,कपुरारामWB,आयुर्वेद औषधालय से वैध डॉ मुकेश कुमार ,हंजाराम, गटूराम कम्पाउंडर, निशांत शेखर, पशु चिकित्सासय से डॉ हंसराज मीना ,कृषि से ताराचंद मीना, विधुत विभाग से फिरोज अख्तर कनिष्ठ अभियंता मोदरान, जलदाय विभाग से मनीष कुमार कनिष्ठ अभियंता रामसीन, सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित सहित अन्य विभागों के अधीकारियों व कर्मचारियो की मौजूदगी मे आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शिविर के दौरान मोदरान सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित आमजन को राहत पहुंचाने के लिए सुबह से शाम तक लोगों के बीच मे उपस्थिति रहे |
लेकिन राजस्व विभाग के कर्मियों की अनुपस्थिति शिविर में लोगो को जरुर महसूस हुई। भु-निरिक्षक व पटवारियों की अनुपस्थिति के कारण कई ग्रामिणों को पेंशन, जमाबंदी ,विधुत की फाईले ,राजस्व रेकर्ड नें संशोधन सहित अन्य कई काम सम्पन्न नही हो पाये| पंचायती राज विभाग के समाज कल्याण विभाग से कालुराम सागर पालनहार योजना मे 1, व सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन का 1, नये भामाशाह 1,भामाशाह नामांकन 3 नये सदस्य, विधुत विभाग ने दिन दयाल उपाध्याय योजना के तहत घरेलू विधुत कन्नेक्शन के 43 आवेदन स्वीकार किये वही जलदाय विभाग ने दो पाईप लाईन लीकेज रिपेरीग ,एक जल नमुने का प्रशिक्षण व मोदरान ढाणी मे पानी कि पाईप लाईन पशुपालन विभाग के 11पशुपालको को दवा वितरण किया,आयुवैदिक औषधालय से 20पुरुष-महिलाओं को दवाओं,चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग के 25पुरुष-महिलाओं को चेकअप कर दवाईयों का वितरण किया गया तहसील के 11जन्म मृत्यु प्रणाम पत्र जारी किये गये|ईस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण व वार्ड पंच व सभी विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे लेकिन ग्रामीणों ने बताया की भु-निरीक्षक व पटवारी ,ग्रामसेवक की अनुपस्थिति से शिविर में कुछ भी काम नही हो पाया यहा राज्य सरकार की शिविर आयोजन की मात्र औपचारिकता निभाई गईं।
0 टिप्पणियाँ