Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर -भीलडी डेमो यात्री गाडी के आगे आने से भीनमाल के एक व्यक्ति की मौत





जोधपुर -भीलडी डेमो यात्री गाडी के आगे आने से भीनमाल के एक व्यक्ति की मौत





 

 

मोदरान से 

जगमालसिंह राजपुरोहित 



 

भीनमाल शहर के   जसवंतपुरा  रेलवे क्रासींग फाटक पर जौधपुर भीलडी डेमो यात्री गाडी  के आगे कूदकर एक युवक ने जान दे दी। 

जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर को जोधपुर भीलडी  डेमो ट्रेन जसवंतपुरा फाटक से भीलडी की ओर जा रही थी तो अचानक भीनमाल निवासी जोगाराम भाट ने  ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर दी।

 रेलवे पुलिस की ओर से मौके पर पहुंच कर जमा भीड़ को दूर किया और शव को अपने  कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया।

 पुलिस की ओर से आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है

 मृतक के परिजन सहित मित्रों से पूछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ