मोदरान मे विश्व योग दिवस समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन के परिचर मे विश्व योग दिवस पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया
मिली जानकारी के अनुसार विश्व योग दिवस के तहत् विद्यालय के परिचर मे चिकित्सा, आयुर्वेद, पुलिस,व ग्राम पंचायत के सदस्यों सहित सैकड़ों ग्रामीण व स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राऔ ने एक मंच पर सामुहिक योगासन किया गया
ईस अवसर पर योग प्रशिक्षक के रुप मे शारीरिक शिक्षक प्रवीण सिंह द्वारा विधिवत रुप से समस्त कार्मिकों ,ग्रामिणों व छात्र-छात्राओ के साथ सामूहिक योगासन करवाया गया वही स्थानिय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भुराराम चिकित्सा अधिकारी कल्पेश पटेल,आयुर्वेद चिकित्सक मुकेश कुमार व सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित आदि ने योग दिवस पर अपने अपने विचारों से सभी को अवगत करवाया वही सरपंच श्री राजपुरोहित ने लोगो को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास करने पर सभी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया
ईसी़ प्रकार योग दिवस का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र जालोर एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व जिला युवा समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना के निर्देशानुसार आज २१ जुन को मोदरान के श्री आशापुरा खेल मैदान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया
जिसमे जसवन्तपुरा ब्लाक से राष्ट्रीय स्वय सेवक रमेश कुमार डांगी ने ग्रीवा चालन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, शवासन कपालभाति व भुजगासन के आसनो के योगासन करके उनके बारे में लोगो को विस्तारक से बताया
नेहरू युवा मण्डल मोदरान के अध्यक्ष उतम कुमार ने सबसे पहले योग का अर्थ समझाकर उनको नियमित करने की सलाह दिl
इस अवसर पर दलाराम , विक्रम सिंह, चंपालाल, चतराराम, गणपत कुमार, जामताराम, लाखाराम व मण्डल के सदस्य व ग्रामीण मोजुद थे, वही नरेगा मजदूरों ने भी योग दिवस पर योगासन कर सबको नियमीत योग करने को प्रेरित किया
0 टिप्पणियाँ