*मोदरान-बाकरारोड के बीच डामरीकरण सडक मार्ग ऊबड खाबड होने से 3 दर्जन गावों के ग्रामीण परेशान ,जिला प्रशासन से मांग*
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
मोदरान से बाकररोड के बीच डामरीरण सडक टूट जाने बाद अब ये उबड़ खाबड़ सड़क होने के कारण 1 साल से वाहन चालको व ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी होती है
मोदरान बाकरारोड के बीच मात्र 6 किलोमीटर सड़क पर इतने बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए हैं जिससे दुपहिया वाहन चालकों पर हर समय दुर्घटना मंडरा रही है
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर जालौर के तुरंत प्रभाव से जालोर जिला व भीनमाल तहसील को जोडने वाले ईस मार्ग पर करीब तीन दर्जन गाँव के वाहन चालकों व ग्रामीणों को बाकरारोड से मोदरान के बीच सड़क मार्ग को डामरीकरण एवं मरम्मत करवाने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में इस मार्ग पर लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है वहीं कई बार तो सुकड़ी नदी में पानी आने के कारण ये मार्ग महीने महीने तक बंद रहता है वही ये सड़क जालोर भीनमाल जिला मुख्यालय जाने का एक मुख्य मार्ग होने के कारण बंद होने से परेशानी ओर भी ज्यादा हो जाती है ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से इस मार्ग पर डामरीकरण मरम्मत के लिए जालोर जिला कलेक्टर एन एम सोनी व जिला प्रशासन से मांग कर रहे है
0 टिप्पणियाँ