Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरसेवक के प्रयास से वॉकिंग ट्रेक पर ओपन जिम की प्रभाग में सुविधा उपलब्ध

नगरसेवक के प्रयास से वॉकिंग ट्रेक पर ओपन जिम की प्रभाग में सुविधा उपलब्ध

प्रमोद कुमार

नवी मुम्बई :

कोपरखैरणे के प्रभाग के नागरिकों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रवादी के नगरसेवक मुनावर पटेल के प्रयासों से कोपरखैरणे सेक्टर 11 के वॉकिंग ट्रेक पर ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है । जिसका उद्घाटन आज राष्ट्रवादी के नगरसेवक मुनावर पटेल के हाथों सम्पन्न हुआ जहाँ इस दौरान उनके साथ ज्येष्ठ नागरिको की बड़ी संख्या में मौजूद थे । इस दौरान अपने प्रभाग में ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध होते देख नगरिको ने मुनावर पटेल का आभार मानते हुये उन्हे एक कार्यशील नगरसेवक कहकर जनता की हित को देखते हुये कर रहे जनहित कार्य की जमकर सरहाना की गयी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ