Ticker

6/recent/ticker-posts

आबूरोड पर रेल राज्य मंत्री ने यात्री सुविधाओं का किया शुभारंभ।


   Modran News11/9/2017


@जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान न्यूज

आबूरोड। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा गुरुवार देर शाम स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के विस्तार का शुभारंभ किया गया। पूर्णतया वातानुकूलित वेटिंग रूम व तीव्र वाई फाई की सुविधा स्टेशन पर प्रारंभ की गई। रेल राज्यमंत्री की उपस्थिति में ब्रह्माकुमारीज के सौजन्य से स्टेशन के लिए गमले व बेंच  उपलब्ध कराई गई। रेल राज्यमंत्री ने स्टेशन पर शुरु की गई यात्री सुविधाओं पर ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे अपने यात्रिओं को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है।  स्टेशन पर लगातार यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। उम्मीद है कि  पूर्णतया वातानुकूलित वेटिंग रूम और तीव्र वाई फाई की सुविधा से आबूरोड स्टेशन के रेल यात्री अधिकाधिक लाभ उठा सकेंगे। गौरतलब है कि की आबूरोड रेलवे स्टेशन पर औसत यात्री संख्या 8 हजार के साथ-साथ 44 ट्रेने प्रतिदिन गुजरती है। बड़ी संख्या में यात्री इन सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।  इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला व अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

वातानुकूलित वेटिंग रूम की विशेषता
स्टेशन पर इंतज़ार करने वाले महिलाओं व पुरुष यात्रिओं के लिए शौचालय व स्नान की सुविधाओं के साथ कमर है। एरिया 230 वर्ग मीटर प्रत्येक कुल 460 वर्ग मीटर है। क्षमता 75-75, 150 यात्री है। पर्यावरण के अनुकूल जैव, बायो शौचालय, लागत 1 करोड़ लगभग, सौर प्लांट, 40 किलोवाट फीडिंग रूम से विद्युत सप्लाई। वेटिंग रुम पूरी तरह से वातानुकूलित है। बीके सौजन्य से  स्टेशन के अंदरूनी हिस्से सहित कई सुविधाएं व सौंदर्यीकरण करवाया गया है।  

वाई-फाई सुविधा
तेज वाई फाई सेवा को अजमेर मंडल ने रेलवे  के उपक्रम व रेलटेल ने गूगल के साथ मिलकर स्थापित किया है। स्टेशन पर यात्री इस सेवा का उपयोग कर पाएंगे।  इसकी स्थापना के लिए 26 एक्सेस पॉइंट, 11 एक्सेस स्विच,  2 फाइबर रेक लगाए गए। इसके माध्यम से स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। 

प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत भारतीय रेल ने पहल की है। सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रिओं की सुविधा के लिए वाई फाई सेवा को प्रारंभ करने की योजना बनाई। इसके तहत आबूरोड, अजमेर,  उदयपुर,  भीलवाड़ा, मारवाड़, रानी, फालना स्टेशन सहित देश के चार सौ स्टेशनों पर यात्रिओं के लिए वाई फाई सुविधा प्रदान की जानी है। इस सेवा के उपयोग के लिए यात्री अपने किसी भी वाई फाई युक्त स्मार्ट डिवाइस पर विडियो, सर्फिंग, डाउन लोड कर पाएंंगे। 

काटा फीता, किया उदघाटन 
आदर्श रेलवे स्टेशन पर रेलवे तथा ब्रह्माकुमारीज संस्था के संयुक्त प्रयास से बना 150 लोगों के बैठने वाला वातानुकूलित प्रतीक्षालय का रेल राज्यमंत्री मनोज सिंन्हा ने उद्घाटन किया। यह पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। साथ ही ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से सौ डस्टबिन, सौ बेंच, 60 सीसीटीवी कैमरे, 4 आरोह वाटर, स्वच्छता की 13 मशीने,  भी रेलवे को सुपूर्द कर दिया गया। 

संस्था की सराहना
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि रेल मंत्रालय ने पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान के लिए बहुत कार्य किया है। इसी कड़ी में आबूरोड रेलवे स्टेशन को ब्रह्माकुमारीज संस्था व रेल मंत्रालय के बीच एमओयू किया गया। जिसके तहत स्वच्छता और अन्य कई सुविधाओं का रख रखाव ब्रह्माकुमारीज संस्थान करेगी। इससे प्रति महिने 6 लाख रेलवे को बचत होगी। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, बीके भरत, बीके सोमशेखर, निर्मल, बीके संतोष समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ