Ticker

6/recent/ticker-posts

धारा 370 हटने की खुशी में गौ भक्तों ने बनाई गायों के लिए लापसी !

धारा 370 हटने की खुशी में गौ भक्तों ने बनाई गायों के लिए लापसी ! 


मोदरान न्यूज 





बाङमेर  :  पचपदरा रोड स्थित सिमरखिया गांव में धारा 370 हटने की खुशी में गो भक्तों द्वारा गायों के लिए लापसी की व्यवस्था की गई !  ग्राम अध्यक्ष सुभाष ढाका ने बताया कि धारा 370 का हटना सभी देशवासियों के लिए खुशी की बात है , इस फैसले से प्रधानमंत्रीजी पर सभी देशवासियों को गर्व है ! इस दौरान विजय खेड़ी , शीशपाल बेनीवाल , सुनील खेड़ी , ग्राम उपाध्यक्ष फरसाराम धतरवाल ,अध्यक्ष सुभाष ढाका ,  संदीप बेनीवाल आदि गौ भक्त मौजूद रहे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ