गुमशुदा लेडिस का नहीं मिला
February 9, 2019 • S P News 24
">
गुमशुदा लेडिस का नहीं मिला कोई सुराग मामला मुम्बई वसई रोड़ का
ये लेडिस जिसका नाम वर्षा उम्र 26 निवाशी मुम्बई वसई रोड़ निवाशी है राजेश वर्षा और उसका परिवार अपनी पारिवारिक लाइफ बड़े हसीखुशी से व्यतीत कर रहे थे कि अचानक उनकी हस्ति खेलती दुनिया जीत नामक व्यक्ति आता है और वर्षा को बहला फुसला कर अपने साथ भगा कर घर से भगा ले जाता हैं ये घटना 26/1/2019 की है जीत परिहार जोकि puna अपनी शॉप चलता है वो भी वर्षा के गाव का है अचानक ये क्या हुआ कि 2 बच्चियों की माँ अपनी बड़ी बेटी रोशनी को साथ लेगये और छोटी बच्ची neha को यही छोड़ दिया सबसे बड़ा सवाल ये की जीत नामक इस व्यक्ति को ये क्यो नही दिखाई दिया कि उसके इस कदम से कितनी जिंदगी खराब होगी खासकर उस छोटी बच्ची नेहा का क्या होगा जो अपनी माँ की गोद के लिए तरस रही हैं खेर जो बी हो अब लेडिस के परिवार
लेडीस की गुमशुदा कि रिपोर्ट मुम्बई पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी
Sp news24 चैनल के रिपोर्टर जगमाल सिंह राजपुरोहित को मिली जानकारी के अनुसार 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है
आखिर सवाल उठता है क्या उस लेडीस की कार्रवाई होगी क्या उस लेडीस के परिवार को न्याय मिलेगा
Sp news24 चैनल के रिपोर्टर सुरेश जगमाल सिंह राजपुरोहित को मिली जानकारी के अनुसार.
0 टिप्पणियाँ