Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान मे भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 13 से

मोदरान मे भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 13 से

मोदरान से खास खबर

समस्त ढ़ढार पट्टी सुथार समाज  द्वारा  मोदरान गांव में सनथार समाज के आराध्य देव श्री विश्वकर्माजी ए़व भैरुनाथजी महाराज  के नवनिर्मित भव्य मंदिर  की आगामी 13 से 15 फरवरी  तक  मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का  आयोजित  को लेकर तैयारियां जोरों पर है।

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम को लेकर मोदरान गांव को आशापुरी चौराहे से बासडाधनजी चौराहे तक दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। सुथार समाज ढंढार पट्टी के अध्यक्ष मांगीलाल बैरठ ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नवनिर्मित मंदिर व धर्मशाला को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। गांव आशापुरी चौराहे को व समस्त प्रवेश मार्ग पर भव्य स्वागत द्वार और  लाईट डेकोरेशन से सजाया जा रहा  है।
कार्यक्रम स्थल पर तैयार आदश रा उ मा  विद्यालय मोदरान मे पंडाल को ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया है।
कार्यक्रम को लेकर समाज में खासा उत्साह बना हुआ है। कई आयोजन भी होंगे :  आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिवस 13 फरवरी बुधवार को शुभ मुहर्त मे प्रायशितच संकल्प, दशाविधी स्नान, प्रधान संकल्प, गणपत्यादि, पंचकर्म, मंडप प्रवेश, जल यात्रा शोभायात्रा, सांय 3बजे व ग्रह होम पर्यन्त कार्य आरती व देव प्रसाद का आयोजन होगा
वही दुसरे दिन 14 फरवरी गुरुवार को सापित देवताओ को प्रातःकाल प्रसाद, वास्तु, दिक्षुहोम, देवों का जलाधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, मूर्तियो का अभीषेक अन्जन शलाका, तत्वन्यास, शयनाधिवास, निद्रा आह्वान सांय पुजन व महा आरती
तिसरे दिन 15 फरवरी शुक्रवार को स्थापित देवताओ का प्रातःकाल पुजन देव जागरण व शुभ वेला वृषभ लग्न मे प्राण प्रतिष्ठा कलश दण्ड ध्वजा सहित भगवान श्री विश्वकर्माजी व भैरुनाथजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा देव प्रबोधन, यज्ञ की पुर्णाहुति महाआरती एंव महाप्रसादी फले चुंदडी अभीजित मुहर्त मे ध्वजारोहण, संत महात्मा की भेट-पुजा एंव सभा का आयोजन किया जायेगा

इस कार्यक्रम के दौरान 13 फरवरी को रात्री भजन संध्या मे सुरेश लोहार, महेन्द्रसिंह राठौड एंड पार्टी व 14 फरवरी को सरिता खारवाल, मनोज  एंड पार्टी दिल्ली के द्वारा शानदार भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा प्राण प्रतिष्ठा पंडित सुरेश के ओझा व मंच संचालन मीठालाल जांगीड भीनमाल की और से किया जा  रहा है
संतो का रहेगा आशिर्वाद श्री  श्री गंगानाथजी महाराज, व आशा भारतीजी महाराज
आदि विभुतियों के सांनिध्य मे होगी
वही शुक्रवार को महाआरती व फले चुंदड़ी का आयोजन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ