मोदरान मे विश्वक्रमाजी प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन शौभा यात्रा व भव्य भजन संध्या
मोदरान
@ जगमाल सिंह राजपुरोहित
सुथार समाज ढंढार पट्टी द्वारा मोदरान गांव में सुथार समाज के आराध्य देव श्री विश्वकर्माजी ए़व भैरुनाथजी महाराज के नवनिर्मित भव्य मंदिर की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन सुबह साधु संतो के सान्निध्य मे जल क्ल़श शौभा यात्रा, हवन व शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें बीकानेर की 9 वर्ष की बालिका सुष्ट्री जांगीड ने 38 क्लश के साथ लोहे की कील, कांच व तलवार की धार के ऊपर डांस कर सबका दिल जीत लिया!
इसी प्रकार बाल कलाकर सुरेश लौहार व महैन्द्रसिंह राठौड ने भी एक से बढकर शानदार भजनो की प्रस्तुति कर पंडाल मे सबको झुमने को मजबुर कर दिया!
मंच का संचालन भीनमाल निवासी मीठालाल जांगीड ने किया इस अवसर समस्त सुथार समाज ढंढार पट्टी के समाज बंधू मौजूद थे
वही आज शाम को सरिता खारवाल, व मनोज रिया ए़ड पार्टी दिल्ली द्वारा भजन संध्या व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा वही शुक्रवार को संतो के आशीर्वाद मे गंगानाथजी महाराज व आशा भारतीजी महाराज आदी विभुतियों के सांनिध्य मे अभीजित मुहर्त मे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन सम्पन होगा
0 टिप्पणियाँ