Ticker

6/recent/ticker-posts

मुम्बई व जोधपुर के बीच वाया समदडी जालोर भीलडी रेल मार्ग पर नई रेल सुविधा मार्च में 

मुम्बई व जोधपुर के बीच वाया समदडी जालोर भीलडी रेल मार्ग पर नई रेल सुविधा मार्च में

मोदरान न्यूज

रेलवे सुत्रो से मिली जानकारी  के अनुसार  युवा यात्री गाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हीराचन्द भण्डारी, उपाध्यक्ष हरिसिंह राठौड मोदरान के  प्रयासों  कारण संभवतः अगले महिने (मार्च में) की जोधपुर मुम्बई भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनल  तक वाया समदडी़ जालोर मोदरान भीलडी होकर नई यात्री गाडी  चलेगी जिससे जोधपुर ,बाड़मेर और जालोर जिलों के समस्त प्रवासी लोगों की सुविधाजनक होगी और उनके यात्रा सुविधाजनक होगी  । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ