Ticker

6/recent/ticker-posts

मुम्बई व अहमदाबाद से जालोर को मिली दो नई ट्रेनो की सौगात





मुम्बई- जोधपुर के बीच चलेगी नई रेल


Monday, 25 Feb.!

मोदरान न्यूज! 

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही में रेलवे की बड़ी सौगात दी। रेल मंत्री गोयल ने सांसद देवजी पटेल की मांग को मद्देनजर रखते हुए एक नई रेल की स्वीकृति दी, जिससे जालोर जिले सहित पूरे मारवाड़ एवं प्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्रवासी एवं प्रवासियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया।

पूर्व में रेल मंत्री गोयल के साथ बैठक के दौरान सांसद पटेल ने समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनों के संचालन को लेकर बताया था।

इस पर रेल मंत्री गोयल ने अधिकारियों से बातचीत कर समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनों के संचालन को लेकर निर्देश दिए थे। सांसद ने बताया कि इस ट्रेन से जालोर वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। अहमदाबाद व मुम्बई पहुंचने में कम समय लगेगा। यह फायदा विशेषकर जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर के यात्रियों एवं प्रवासियों को मिलेगा।

(जोधपुर) भगत की कोठी से साबरमती (अहमदाबाद) सप्ताह में 5 दिन व जोधपुर (भगत की कोठी) से बांद्रा टर्मिनल तक वाया समदडी़ जालोर मोदरान भीलडी पाटन होकर सप्ताह में दो दिन चलेगी जिसकी रेल मंत्रालय अधिकारीक घोषणा व टाइम टेबल जल्दी जारी होगा ये दोनो ट्रेन मार्च माह के अंत तक ़़शुरु हो सकता है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ