Ticker

6/recent/ticker-posts

जालोर यात्री गाड़ी रेलवे संघर्ष समिति की मेहनत रंग लाई।* *कल गुरुवार को बांद्रा -जोधपुर ( भगत की कोठी ) एक्सप्रेस को मिलेगी हरी झंडी*

जालोर यात्री गाड़ी रेलवे  संघर्ष समिति  की मेहनत रंग लाई।

कल गुरुवार को बांद्रा -जोधपुर ( भगत की कोठी ) एक्सप्रेस को मिलेगी हरी झंडी*

मोदरान न्यूज।

मुंबई में प्रवासीयो चेहरों पर हर्ष व जुनून  स्टेशन बहुत बड़ी तादाद में देखने को मिलेगा

जी हाँ कल गुरुवार को बांद्रा टर्मिनल से बांद्रा जोधपुर एक्सप्रेस 14818/14817 को हरी झंडी दिखाकर दोहपर 1बजे प्रवाशियो के साथ रेल मंत्री जी  रवाना करेंगे
जालोर जिले के लिए मुम्बई से जोधपुर तक प्रवाशियो यह एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देगे

यह ट्रेन बांद्रा से गुरुवार ओर सोमवार को चलेगी
बांद्रा का समय 13.00बजे से रवाना होकर
भीलड़ी 02:50/02:55
समदड़ी 06:16/06:21
भगत की कोठी 08:20 पहुचेगी
ओर वापसी में भगत की कोठी से रविवार व बुधवार को रवाना होने का समय  भगत की कोठी से 15:00 बजे से
समदड़ी से 16:00/16:05
भीलड़ी 21:10/21:20
बांद्रा 11:45 बजे पहुचेगी

इसमे आने वाले स्टेशनो में बोरीवली, वापी,सूरत,भरुष,वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी,धानेरा, *रानीवाड़ा*, *मारवाड भीनमाल*, *मोदरान*, *जालोर*, मोकलसर, समदड़ी

इस ट्रेन में कुल 17 कोच होंगे जिसमे 2AC 01, 3AC 02,SL06 के साथ दो जनरल कोच होंगे
सभी प्रवासियों एवम क्षेत्र के यात्रियों की यात्रा को सुलभ व सरल बनाने के लिए यात्री गाडी रेलवे संघर्ष समिति  की लम्बे समय की मांग को रेल मंत्रालय ने नई रेल *बांद्रा से भगत की कोठी तक प्रारंभ कल दिनाँक 07/03/2019 गुरूवार दोहपर 12:45 बजे बांद्रा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा इस खुशी के शुभ अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ