Ticker

6/recent/ticker-posts

जालोर रुट से जल्दी श्रीगंगानगर से बांद्रा टर्मिनल के बीच नई हम सफर ट्रेन की सौगात मिलेगी

मोदरान
अब वो इतंजार की घड़ियां दूर नही होगी कि जालोर को इस समदडी जालोर भीलडी पाटन महेसाणा नये रूट पर मालगाड़ियों का मुंह नही देखना पड़ेगा कि अब रेलवे की ओर से सन 2018 बजट में घोषित हुई ट्रैने मे से एक यह ट्रेन जो श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से जल्द ही एक और नई ट्रेन मिल सकती है। 


श्रीगंगानगर से मुंबई के उपनगरीय स्टेशन बान्द्रा टर्मिनल के लिए ट्रेन संचालित किया जाना प्रस्तावित है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस गाड़ी का प्रस्ताव इंडियन रेलवे टाईम टेबल कमेटी में पारित हो चुका है। अब इसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलनी बाकी है। उन्होंने बताया कि जो प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, उसके अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। श्रीगंगानगर से यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को रात्रि 12.30 बजे रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, मेड़ता रोड, जोधपुर, लूनी होते हुए गुजरात के रास्ते 1610 किलोमीटर का सफर तय कर बान्द्रा टर्मिनल पहुंचना प्रस्तावित है। वापसी में बान्द्रा टर्मिनल से प्रत्येक बुधवार व रविवार को सुबह 8.05 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे श्रीगंगानगर पहुंचना प्रस्तावित है।


 इसके शुरू होने से श्रीगंगानगर व चूरू व समदड़ी जालोर जनता को गुजरात व मुम्बई के लिए सीधी रेल सेवा की सुविधा मिल सकेगी। 
यह ट्रेन जालौर वासियो के लिए मुम्बई के लिए तीसरी ट्रेन हो पेहली बीकानेर -दादर ओर अब ये दो और ट्रेने जोधपुर -बांद्रा, ओर श्रीगंगानगर -बांद्रा होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ