Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान में आशापुर्ण पंचमुखी हनुमानजी मंदिर का शिलांयास ।

मोदरान में आशापुर्ण पंचमुखी हनुमानजी मंदिर का शिलांयास ।



मोदरान


कस्बे के आशापुरी माताजी मंदिर के मुख्यद्वार के पास स्थित श्री आशापुरी चौराहे  पर  आशापुर्ण पंच मुखी हनुमानजी मंदिर का वैदिक मंत्रौ के साथ शिलान्यास किया गया ।

इस अवसर पर शंकरलाल भुरजी कैरोणी राजपुरोहित परिवार ने मंदिर का शिलांयास करवाया व मंदिर निर्माण का कार्य आरम्भ करवाया गया इस मौके पर गाव के गजसिंहजी कैरोणी,  भवरसि्हजी, गिरधारीसिंहजी, रतन सोढा,  हरचंदसिंहजी, मुलसिंह, फाऊराम लुहार करनसिंहजी, गणमान्य नागरीक व पंडित आदी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ