Ticker

6/recent/ticker-posts

*आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा बालिका शिक्षा जागरूकता-रैली का आयोजन*

*आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा बालिका शिक्षा जागरूकता-रैली का आयोजन*



मोदरान न्यूज ।

जगमालसिंह राजपुरोहित 

आईआईएफएल फाउंडेशन के तहत् सखियों की बाड़ी, दिगांव में  जिला प्रबंधक गोविन्द कुमार के दिशानिर्देश में केंद्र पर समर केम्प अभियान के तहत  वार्ड बैठक ओर बालिका शिक्षा जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें वार्ड पंच मोहनलाल जी दुआरा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया जिसमें गांव के मुख्य चौराया तक नारे के साथ रैली निकाली गई जिसमें क्लस्टर हेड पुष्पेंद्र दुआरा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही गई ओर आगामी सत्र के दौरान बालिकाओं को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु कहा गया और केंद्र पर समर केम्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई  इस अवसर पर सिकोम सदस्य बाबूलाल ,वार्ड पंच मोहनलाल, भूराराम,उर्मिला देवी,दक्षा निता देवी,पँचायत सहायक अर्जुन कुमार,मनोज जोशी और विनोद कुमार एवम् कई अभिभावक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ