मोदरान में गौ कथा व हरीनाम संकीर्तन आज
मोदरान से जगमालसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट के अनुसार
मोदरान गाँव में आज शाम को राजपुरोहित जागरवालो के चौहटे व राधे कृष्ण मंदिर के पास में एक शाम ज्वाला देवी के नाम गौ कथा व हरी कीर्तन का आयोजन जागरवाल राजपुरोहित परिवार मोदरान व जागरवाल युवा मंडल के कार्यकर्ता की और से किया जाएगा ।
कार्यक्रम को लेकर सम्पूर्ण तैयारी हो चुकी है गौ कथा में कथा वाचक प्रशासनिक संत के नाम से विकास अधिकारी राकेश पुरोहित एवं उनके साथ कई गौ सेवक करेगे और गौ कथा व हरी संकिर्तन मे जुटे धन को गौ शाला में दान किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ