*मोदरान में कुतो के शुगल से बंदर की जान बचाई*
*मोदरान न्यूज़*
मोदरान । मंगलवार को दोपहर को एक बंदर को कुत्तों के द्वारा काट दिया गया था तो एकदम मुर्छित होकर पडा रहा तब रेलवे क्रासिंग से कार्यरत कर्मचारी ने लोगों को सुचना दिया। उसके बाद स्थानीय पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित को सूचना मिलने पर वन विभाग और पशु चिकित्सक और समाजसेवी भरत सिंह जागरवाल *"सूर्यवंशी"* मोदरान को कॉल किया गया तब भरत सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर बंदर की सहायता की पानी वगैरहा पिलाया। काफी प्रयास करने के बाद बंदर खड़ा हुआ और होश में आकर दौड़ने लगा।
इस प्रकार समाजसेवी भरत सिंह जगमाल सिंह राजपुरोहित और अन्य कई लोगों द्वारा बंदर को सुरक्षित जीवनदान दिया इसके लिए इनका बहुत-बहुत आभार लोगों ने व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ