राजस्थान राजपूत समाज का तृतीय वार्षिक स्नेह-मिलन समारोह विजयवाड़ा में संपन्न
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
विजयवाड़ा । नगर के टू टाउन स्थित अमरावती कन्वेंशन हॉल में राजस्थान राजपूत समाज विजयवाड़ा का तृतीय वार्षिक स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ आज संपन्न हुआ।
इस को लेकर सर्वप्रथम माता कनक दुर्गा एवं श्री श्री 1008 पीर श्री शांतिनाथजी महाराज के चित्रपट पर पुष्पमाला अर्पित कर ज्योति प्रज्वलित कर पंडित अखिलेश्वर महाराज एवं कार्तिक शर्मा द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ प्रातः 8:30 बजे उपस्थित अतिथि गण एवं समाज के सदस्यों द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर महा आरती के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात पधारे हुए मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों सहित पार्षद एम, चटर्जी का राजस्थानी परंपरागत अनुसार साफा एवं शॉल पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मंच को संचालित करते हुए राजपूत समाज के सचिव मदन सिंह चौहान ने मुम्बई, चैन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद, हैदराबाद, निजामाबाद, बैल्लारी, आदिलाबाद, बिदर, जलगांव, वैल्लूर व अहमदनगर सहित दूर दराज से पधारे हुए सभी राजपूत समाज बंधुओं का राजस्थान राजपूत समाज विजयवाड़ा द्वारा स्वागत सम्मान कर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज द्वारा किए जा रहे हैं।
फिजूल खर्चे पर रोक लगाना अति आवश्यक है एवं इसी फिजूल खर्च को शिक्षण संस्थान एवं समाज के लिए धर्म शाला बनाने आदि पर खर्च करने पर जोर दिया।
तत्पश्चात हैदराबाद राजपूत समाज के अध्यक्ष भीम सिंह राठौड , मुंबई युवा राजपूत समाज के अध्यक्ष एवं आर.डी. ग्रुप व फाउंडेशन के सीईओ शैतान सिंह राठौड़ बोरटा, अहमदाबाद राजपूत समाज के उपाध्यक्ष छैल सिंह परमार, आदिलाबाद राजपूत समाज के उपाध्यक्ष छैल सिंह सिंह दहिया, निजामाबाद अध्यक्ष केसर सिंह दहिया सहित मुख्य अतिथियों ने समाज को संबोधित किया।
उन्होंने सामाजिक एकता, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने व समाज में शिक्षा की प्राथमिकता पर जोर दिया।
तत्पश्चात आगामी 2023 के कार्यक्रम हेतु चढ़ावे की बोलियां भी बोली गई । तत्पश्चात राजस्थान राजपूत समाज के अध्यक्ष– शैतान सिंह भायल खंडप, उपाध्यक्ष– कालू सिंह दहिया भवरानी एवं नरपत सिंह राठौड़ ने उपस्थित सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने हमारा आमंत्रण स्वीकार किया और समय निकाल कर यहां पधारें उसके लिए आपका धन्यवाद, हम आशा करते हैं कि आपका ये सहयोग आगे भी मिलता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ