मोदरान में वीकेंड में बंद रहा बाजार, पसरा सन्नाटा
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान।
मोदरान । प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामला एवं नए वेरिएंट ओमीक्रौन के संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में वीकेंड कर्फ्यू जारी किया गया है इसी के तहत जसवंतपुरा तहसील के मोदरान रेलवे स्टेशन पर वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर संपूर्ण बाजार बंद रहा वीकेंड कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाने को लेकर पुलिस की ओर से चौकी प्रभारी एएसआई सुरेन्द्र सिंह राव , कांस्टेबल धर्मपाल गुजर ,राकेश पुनिया, धीरजसिंह राजावत व चंदुकुमार धाधल के नेतृत्व में पुलिस की ओर से पुरे दिन गस्त दिया गया
जिसमें आम जन को कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर जागरूक किया। राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन की अपील की गई और उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर से शनिवार शाम 8:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है जिस की पालना सुनिश्चित करवाया जा रहा है। आमजन को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई साथ ही बाजार में बिना मास्क पहने लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई साथ लोगों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने को लेकर अपील की गई ।
0 टिप्पणियाँ